Teachers Day in hindi

टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है 

टीचर डे 5 सितंबर को मनाया जाता है। टीचर डे खास दिन होता है टीचर्स की प्रशंसा के लिए। इस दिन को स्कूल के बच्चे बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन बच्चे टीचर्स को श्रद्धांजलि देते हैं। डॉक्टर सर्वेपल्ली राधाकृष्ण का जन्म 5 सितंबर के दिन हुआ था इसीलिए इनके जन्मदिन की खुशी में टीचर्स डे मनाया जाता है।



 डॉक्टर सर्वेपल्ली राधाकृष्ण एक बहुत ही महान टीचर थे और ये दृढ़ विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे डॉक्टर राधाकृष्ण एक प्रसिद्ध राजनयिक, पंडित, टीचर और भारत के अध्यक्ष भी थे। जब राधाकृष्ण के विद्यार्थी और उनके कुछ दोस्त उनके पास गए उनसे उनका जन्मदिन मनाने को कहा, तब डॉक्टर राधाकृष्ण बोले मैं अपना जन्मदिन अलग से नही मनाऊंगा और इस दिन गर्व का अनुभव होगा और इसी दिन टीचर्स डे मनाया जाएगा। तब से लेकर आज तक हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। 



1975 में, स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के प्रमुख छात्रों ने सभा का आयोजन किया और शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी। इस सभा मे विदयार्थियों ने डॉक्टर राधाकृष्ण के बारे में बताया और ये कहा कि अब से भारत और बांग्लादेश में 5 सिंतबर को टीचर डे मनाया जाएगा।पंडित जवाहर लाल नेहरू डॉक्टर राधाकृष्ण के काफी नजदीकी दोस्त थे। उनके पास डॉक्टर राधाकृष्ण को बोलने के लिए बहुत कुछ था। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बताया कि डॉक्टर राधाकृष्ण एक बहुत अच्छे टीचर थे और उन्होंने हमें बहुत कुछ सिखाया और वो एक बहुत अच्छे दार्शनिक भी थे, और वो एक महान शिक्षाविद थे, इसी के साथ वो उस समय के अध्यक्ष भी थे। ये सभी बातें ये बताती है कि हमे ऐसे लोगों का आदर करना चाहिए। 5 सिंतबर को टीचर डे को स्कूलों में सजावट के साथ उत्सव मनाया जाता है। और विदियार्थी अच्छे कपड़े पहन कर आतें हैं और स्कूल में भाषण देतें हैं। इस दिन टीचर्स और बच्चों को बहुत मजा आता है।